दीपाेत्सव पर निर्धन व गरीब परिवारों काे फल व दीपक किए वितरित
अलवर,राजस्थान/जीतेंद्र जैन
कठूमर । दीपाेत्सव पर श्रमिक यूनियन के सहायक जिलाध्यक्ष धर्मपाल नगली के नेतृत्व मे निर्धनाे काे फल व दीपक वितरित किए जानकारी के अनुसार दीपाेत्सव के अवसर पर भारतीय किसान श्रमिक यूनियन सहायक जिलाध्यक्ष धर्मपाल नगली के नेतृत्व मे फल व दीपकाे का वितरण किया गया। वही सहायक जिलाध्यक्ष धर्मपाल नगली ने बताया की भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सलाहकार जनशक्ति दल चौधरी दीपक बलानिया जी के निर्देश पर राष्ट्रीय जनशक्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष दीव्यंदू शर्मा जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनशक्ति दल अलवर के जिला उपाध्यक्ष आकाश शर्मा व किसान यूनियन के सहायक जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव की टीम द्वारा आज झुग्गी झोपड़ियों में जाकर गरीबों को फल व मिट्टी के दीए वितरित किए
इस मौके पर राष्ट्रीय जनशक्ति के राष्ट्रीय सलाहकार दीपक बलानिया ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में पारम्परिक दीयों की जगह रोशनी से सराबोर इलेक्ट्रिक दिए और मशीनों से बनी मोमबत्तियों ने ले ली है और बेजान मिट्टी में जान भरने वाले मिट्टी के लाल के लिए अपने परिवार को पालना मुश्किल हो गया। इस दिवाली इनके द्वारा बने दीपक को ही महत्व दे जिससे यह दीपावली का पर्व इनके लिए रोशनी लेकर आए इस दौरान गर्भ चौधरी, विकास चौधरी, जितेन्द्र यादव,अरुण राजपूत खेड़ली सहित अनेक लाेग मौजूद रहे।