बहरोड़ में NH 8 पर पूरी तरह जाम, स्कूल बसें और बच्चे फंसे, सर्विस लेन पर उल्टे सीधे दिशा में अटके वाहन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ के जागुवास चैक पर सोमवार सुबह फिर एक बार लंबा जाम लग जाने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के चलते पुलिस के द्वारा रूट डायवर्ट कर अलवर - मुंडावर की ओर वाहनों को निकाला जा रहा था।
वहीं जयपुर से दिल्ली जा रहे वाहनों के द्वारा रॉन्ग साइड से वाहनों के निकालने का कारण जाम लग गया। जिससे आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी विनोद सांखला सहित पुलिस जाब्ता ने मौके पर पहुंच कर यातायात को सुचारु रुप से चालू किया। इस दौरान हरियाणा पुलिस के दो पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ में अभद्र व्यवहार करने लगे। जिस पर थाना अधिकारी ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की जिसके बाद वहां से भाग गए।