विशेष मौके पर होने वाली गणेश पूजा से दूर होती है सभी विघ्न बाधाएं:- गुरुदेव भास्कर
भक्तो ने सत्संग, भजन व भंडारे में प्रसादी पाकर अपने आप को किया निहाल
पवित्र मनन दीप द्वारा द्वारा भव्य गणेश पूजा कार्यक्रम का हुआ समापन
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे सहित क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा ही आनंददायक रहा जिसमे गणेश चतुर्थी के कार्यक्रमों की धूम रही। चारो तरफ गणपति बप्पा मोरिया के गीत ही सुनाई पड़ रहे थे। क्षेत्र में शाम को जगह जगह गणपति विसर्जन का कार्यक्रम किया गया जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया! मुख्य कार्यक्रम कोटकासिम कस्बे में पवित्र मनन दीप के तत्वाधान में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सत्संग परिवार के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में भक्तों को बैठा कर गणेश चतुर्थी पर भंडारा प्रसादी वितरण भी किया गया।
गणेश अथर्वशीर्ष पाठ के साथ गजानन भगवान की विशेष पूजा अर्चना का भी हुआ आयोजन
गणेश चतुर्थी पर हुए भजन कीर्तन और गणेश पूजन के आयोजन को लेकर इस इस बार राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने भक्तों से गणेश अथर्वशीर्ष पाठ के साथ गजानन भगवान की विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठान भी कराया तथा सत्संग के सेवादारों ने सभी भक्तों को भंडारा प्रसाद परोसा। वही सत्संग मंडली के सदस्यों कालू राजा, पवन उर्फ गोली, पंकज पंवार, पवन योगी द्वारा मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे... , मेरा कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे ... आदि सुंदर भजनों का गुणगान किया।
दान पुण्य करने से मिलती है विघ्न बाधाओं से मुक्ति
इस पावन अवसर पर गुरुदेव ने कहा की जो लोग आज के दिन गणेशजी भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करते है व दान पुण्य करते है उन लोगों के जीवन से विघ्न बाधाएं दूर होती चली जाती है और गणेशजी भगवान का विशेष आशीर्वाद मिलने लगता है। गुरुदेव ने आगे कहा की भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाने व उनके मंत्र जाप से बल बुद्धि प्राप्त होती हैं और सफलताएं मिलती है। इस दौरान कार्यक्रम में सत्संग परिवार सहित कस्बे के भक्तगण मौजूद रहे।