महिलाओं को बताए सीवरेज कनेक्शन के लाभ
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभगीता ईकाई द्वारा शहर की श्रीराम कॉलोनी में महिलाओं को पानी एवं सीवरेज कार्य की जानकारी देते हुए फोकस ग्रुप डिस्कशन की ओर से लाभ बताए गए। फोकस ग्रुप डिस्कशन में आरयूआईडीपी के कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र मीणा ने बताया कि परियोजना के तहत मकराना में बिछाई जाने वाली सीवरेज लाईन की जानकारी देकर सीवरेज के लाभ को बताया। जयपुर से आए सीएपीपी के जेण्डर विशेषज्ञ चिरंजी लाल चंदेल ने जेण्डर समानता की जानकारी देते हुए बताया की महिला एवं पुरूष दोनों अपने-अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन समान रूप से करते रहे यही जेण्डर समानता है।
इसके बाद चन्देल ने पेयजल एवं सीवरेज कार्य में महिलाओं की भूमिका एवं इस कार्य को करने के लिए खर्च होने वाले समय के बारे में जानकारी दी। जयपुर से आये सीएपीपी के व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ डाॅ. हरभजन सिंह ने महिलाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए सीवरेज कनेक्शन की आवश्यकता एवं सीवरेज से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पेयजल कनेक्शन के लिए अपनी सोच को परिवर्तित करने के लिए अपने घर से शुरुआत करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। इसके साथ ही डॉक्टर हरभजन सिंह ने व्यवहार परिवर्तन के अनेक उदाहरण बताएं। फोकस ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम में ए.सी.एम. अरुण कनौजिया, एल.एण्ड टी. की एस.ओ.टी. पायल पारीक, ओम प्रकाश एवं छोटू राम आदि ने सहभागिता निभाई। इस दौरान इस कार्यक्रम में 13 महिलाओं ने भाग लिया।