डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन: पोस्टकार्ड अभियान व बाइक रैली का लिया निर्णय
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम् जैन) ड़ीग के बार सभागार में मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष हरी कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से डीग को जिला बनाने की मांग की गई। तथा जिला संघर्ष समिति का गठन इस मुद्दे को लेकर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया ।
सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में बुलंद आवाज में डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की । वक्ताओं का कहना था कि डीग जिला बनने की सभी प्राथमिकताएं एवं मापदंडो पूरा करता है ।परंतु राजनीति बस उक्त बाजिब मांग को राज सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है । अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डीग को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं की गई तो उपखंड के लोगों को साथ में लेकर विराट रूप में आंदोलन किया जाएगा ।जिसमें मुख्यमंत्री को डीग की जनता द्वारा पोस्ट कार्ड भेजना, बाइक रैली धरना प्रदर्शन ज्ञापन इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसका सभी ने एक स्वर में समर्थन किया। पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिनसिनवार का कहना था कि डीग को जिला बनाने की मांग बर्ष19 97 से लगातार की जा रही है। जिसके लिए पूर्व की सरकारों ने एक आयोग भी बैठाया गया जिसमें सभी जांच एवं आंकड़े एकत्रित कर डीग को जिला बनाने की सिफारिश की गई है। इस मौके पर पूर्व जिला संघर्ष समिति के सदस्य मदनलाल भी मोजूद थे। उन्होंने भी डीग को जिला बनाने के लिए पूर्ण सहयोग एवं समर्थन करने का आश्वासन दिया ।इस मौके पर हरी कृष्णा शर्मा राकेश खंडेलवाल मनोज बंसल, धर्मवीर सिंह, जय प्रकाश शर्मा सुरेश शर्मा अजय शर्मा लखन कुंतल प्रवीण चौधरी अनिल गुप्ता नीरज वर्मा अवधेश पाराशर मानसिंह सुबोध पाराशर विक्रम सिंह पंकज भूषण गोयल कारे सिंह बदन सिंह महेंद्र चौधरी मानवेंद्र सिंह सतपाल सिंह उपेंद्र यादव राजेश शर्मा आनंद प्रकाश पटेल राजेश गुप्ता विमलेश गुर्जर आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।