बर्डोद मे बाटखानी रोड़ पर तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
कांकरा बर्डोद निवासी मुकेश और योगेंद्र गिरफ्तार
अलवर जिले के बहरोड़ उपखण्ड के बर्डोद बाटखानी रोड़ पर 20 मई को तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों अपराधियों को बहरोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक मुल्जिम की तलास की जा रही है। जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस के अनुसार 20 तारीख को सूचना मिली थी कि बर्डोद के पास बांटखानी रोड पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। जिसके काफी खून बह रहा है जो मृत भी हो सकता है। सूचना पर बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला मयं जाब्ते मौके पर पहुंचे। जहां देखा तो एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल और दो अन्य घायलों को तुरंत कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तकनीकी उपकरणों के माध्यम से घटना के बारे में साक्ष्य जुटाए गए। घटनास्थल से ही अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर रवाना किया गया। उसके बाद महेश कुमार पुत्र मूलचन्द दर्जी निवासी चांदनी चैक बर्ड़ोद ने उक्त घटना के क्रम में एक तहरीर रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के अनुसार दीपचंद और योगेश हमारी मोटरसाइकिल लेकर निमराना छोड़ने जा रहा था। तो बाटखानी से पहले पहाड़ी के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी वालों ने आगे आकर रोक लिया और तीनों व्यक्तियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर रूप से मारपीट की। मेरे लड़के के सिर और नाक में गंभीर चोट आई तथा उसके साथियों को गंभीर चोटें आई जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और जगह-जगह दबिश देकर कांकरा बर्डोद निवासी मुकेश और योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। एक मुल्जिम सन्दीप उर्फ कोबरा की तलाश जारी है।