निर्धन परिवारो को नहीं मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) लाॅकडाउन के दौरान झुझते घुमंतू समाज के निर्धन परिवारों को नहीं मिल रहा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ। हम बात कर रहे हैं बहरोड़ कस्बे व मुंडावर उपखंड में निवास कर रहे घुमंतू समाज के परिवारों की। आपको बता दे कि शेरसिंह बडगुजर प्रेदशाध्यक्ष घुमंतू समाज बहरोड़ व मुंडावर कस्बे में रहने वाले घुमंतू समाज के लोगों के पास जायजा लेने पहुंचे। समाज के लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन हमें किसी भी प्रकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले लोकड़ाऊन में लोगांे के द्वारा राशन के किट बांटे गए थे। लेकिन अबकी बार कोई सहायता हमे नही मिली है। घुमंतू समाज के लोगों ने बताया कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं। लेकिन लोकड़ाऊन के चलते ना तो कोई काम धंधा मिल रहा है जिसके चलते हम भूखे रह रहे है। कई लोगों ने कहा कि खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं होने के चलते बाजार से काफी मंहगे दामों पर आटा खरीदना पड़ रहा है। कुछ समय से रिश्तेदारों से कर्जा लेकर गुजारा चलाया जा रहा था। लेकिन रिश्तेदारों का कर्ज समय पर नहीं चुकाने के चलते उनसे भी पैसा मांगने में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। शेरसिंह बडगुजर ने कहा कि ऐसे में सवाल यह उठता है की सरकार के द्वारा गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीबों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा है।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा