भामाशाह अनिल अग्रवाल ने बहरोड़ अस्पताल को कंसंटेटर किए भेंट
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और आमजन की सहायता के लिए अब बहरोड़ क्षेत्र के भामाशाह अपना हाथ आगे बढाने लगे हैं। गुरूवार को भामाशाह अनिल अग्रवाल उपवन हाउसिंह सोसायटी ने कोरोना संक्रमण में लोगों की सहयतार्थ बहरोड़ उपजिला अस्पताल में एसडीएम संतोष कुमार मीणा की उपस्थिति में प्रभारी डा. सुरेश यादव को 10 आॅक्सीजन कन्संटेटर भेंट किये हैं। जो उन लोगों के भी काम आयेंगे जिनको थेड़ी बहुत तकलीफ है तथा जिनको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं घर पर ही उपचार दिया जा सकेगा। एसडीएम ने बताया कि हमने दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है। अब कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे समय में भामाशाह अनिल अग्रवाल की ओर से भेंट किये गये आॅक्सीजन कंसंटेटर जनता के काम आयेंगे। एसडीएम ने भामाशाह का आभार जताया और कहा कि जो भी लोग ऐसे मानवता के कार्य कर रहे हैं उन सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि बहरोड़ प्रशासन, पुलिस और मीडिया सबको अवेयर कर रहे है। आप सबके सहयोग से कोरोना हारेगा हमस ब जीतेंगे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, अस्पताल प्रभारी डॉ सुरेश यादव, डॉक्टर आदर्श अग्रवाल एवं नर्सिंग स्टाफ, राम किशन उर्फ मुकेश यादव मैनेजर ,दशरथ गुर्जर ,कुलदीप आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा