पटवारी एंव ग्राम विकास अधिकारी पर पैसे लेकर इंतकाल स्वीकार करने का आरोप, वार्ड पंचो ए़ंव ग्रामीणों ने किया विरोध - प्रदर्शन
न्यायालय के स्थगन आदेश की प्रति देने के बावजूद इंतकाल स्वीकार करने का मामला।
बर्डोद (बहरोड,अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) ग्राम पंचायत बर्डोद के क्षेत्रीय हल्का पटवारी एंंव ग्राम विकास अधिकारी पर न्यायालय के स्थगन आदेश होने के बावजूद बडी रकम लेकर इंतकाल स्वीकार करने का मामला सामने आया है। उक्त मामले से खफा ग्राम पंचायत बर्डोद के दर्जनों वार्ड पंचो,ए़ंव ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह पंचायत मुख्यालय पर हल्का पटवारी रामसिंह यादव ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव की मनमानी कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही इनके खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्राम पंचायत बर्डोद के सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, उपसरपंच गिर्राज सैनी, पंच ईशान सिंह चौहान, कैलाश सैनी,मुकेश, टिंकू, गीता देवी, अनीता, अनचाई देवी, सहित मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि गत 23 फरवरी को ग्राम पंचायत बर्डोद की पाक्षिक बैठक थी। बैठक आयोजित होने से पूर्व 22 फरवरी को क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव को योगेंद्र बनाम सरदारा जाति अहीर निवासी ग्राम कांकरा बर्डोद मुक़दमा नम्बर 21/2021 में न्यायालय के स्थगन आदेश जारी होने की प्रति ए़ंव मौखिक शिकायत करने के बाद भी इन लोगों ने रू लेकर आराजी खसरा नम्बर 165 रकबा 57 एयर में 1/2 भाग कमलेश देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव के नाम से इंतकाल स्वीकार कर लिया। वहीं मामले से पिडित प्रार्थी योगेन्द्र कुमार ने रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष अजमेर, सम्भागीय आयुक्त जयपुर,जिला कलेक्टर भू- अभिलेख अलवर, उपखंड अधिकारी बहरोड़ ए़ंव तहसीलदार बहरोड़, को एक लिखित शिकायत पत्र प्रेषित कर क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं ग्राम पंचायत बर्डोद के सरपंच, उपसरपंच ए़ंव वार्ड पंचो ने क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव का अन्यत्र जगह स्थानान्तरण करने की मांग को लेकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को एक पत्र भी लिखा। विरोध प्रदर्शन के दौरान पं बब्ली शर्मा, बलदेव सैनी, नवनीत ओला, विक्रम सिंह,सुभाष चंद्, बुधराम, संदीप सैनी, मुरारी दर्जी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।