एक्सीडेंट का झूठा आरोप लगाते हुए फोन पर पत्रकार से की अभद्रता, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा निवासी आरोपी रामप्रसाद हरिजन ने कथित लोगों के बहकावे में आकर दैनिक भास्कर के संवाददाता सुरेश चंद्र बलाई पर सूअर का एक्सीडेंट करने का झूठा आरोप लगाते हुए पत्रकार बलाई से फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुवे जान से मारने की धमकी दी थी , इस दौरान पत्रकार सुरेश बलाई ने आसींद थाने में आरोपी रामप्रसाद हरिजन के खिलाफ रिपोर्ट दी ,
आसींद थाना पुलिस ने बताया कि करजालिया निवासी सुरेश चंद्र बलाई ने 28 अगस्त को आसींद थाने में रिपोर्ट दी ,जिसमें बताया कि मैं सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खेत पर कृषि कार्य कर रहा था । 10:30 में घर पर खाना खाने आया, इस दौरान मोड़ का निंबाहेड़ा निवासी रामप्रसाद पिता गनीराम हरिजन ने कॉल करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया ,
वही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मेरे सूअर का तुमने 8 बजे एक्सीडेंट कर दिया है ।मोड़ का निंबाहेड़ा आकर समझौता कर मुझे पैसे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। इस दौरान पत्रकार ने रामप्रसाद हरिजन से निवेदन किया कि मैं आज सुबह से ही मोड़ का निंबाहेड़ा नहीं आया हूं मैं अपने गांव करजालिया हूं , लेकिन आरोपी नहीं माना और लगातार कॉल करके तंग करता रहा। वहीं आरोपी आदतन अपराधी वह शराबी बताया जा रहा है, वहीं आसींद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामप्रसाद हरिजन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है ,