सड़क क्षतिग्रस्त होने से परेशान है चार गांवों के वाशिंदे
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गांव बदन गढ़ को ड़ीग-भरतपुर सड़क मार्ग से जोड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस मार्ग से जुड़े चार गांवों के बाशिंदों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब 8 बर्ष पहले बनी यह करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी डामर सड़क रखरखाव के अभाव में जगह जगह से टूट कर पूरी तरह उबड़ खाबड़ चुकी है।तथा समूचे मार्ग में बने गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि यह सड़क मार्ग बदन गढ़ के साथ - साथ गहनावली, चक का नगला ,और सोनगांव को तहसील और जिला मुख्यालय से जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर सड़क की मरम्मत कराने साथ साथ इसके दोनों विलायती बबूलो को कटवा कर इसकी चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है।