बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की नवजात शिशु आईसीयू सम्पूर्ण राजस्थान में द्वितीय स्थान पर
झुंझुनूं ( अरुण मुंड )
राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के पीएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि अस्पताल की नवजात शिशु आईसीयू को सम्पूर्ण राजस्थान में मई माह की रैंकिंग में 92.36% के साथ द्वितीय स्थान पर रैंकिंग रही है।श्रीगंगानगर 92.40% से प्रथम स्थान पर रही है।
पीएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की नवजात शिशु आईसीयू सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त है। सुप्रशिक्षित चिकित्सक एवं सूप्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा निरंतर मानिटारिंग की जाती है।यह सम्पूर्ण सूविधाओं से युक्त है। एवं फाईव डाॅर ईन्ट्री से संक्रमण को कम किया जाता है।तथा समय-समय पर स्टाफ की ट्रेनिंग की जाती है।
गौरतलब है राज्य स्तरीय रैंकिंग में नवजात के मृत्यु, सर्वाइवल रेट, कम वजन के नवजात के स्वास्थ्य सुधार, समय से पहले जन्मे नवजात के सुधार, समय पर डिस्चार्ज, ऐंटिबायॉटिक का उपयोग,फाॅलौ-अप इत्यादि के आधार पर प्रतिमाह रैंकिंग की जाती है।
आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल ने तृतीय लहर की तैयारियों के मद्देनजर रोटेशन के आधार पर सम्पूर्ण स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है।