राष्ट्र निर्माण में स्वयं सेवकों की भूमिका अहम :- सैन
सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में करें सहभागिता
झुंझुनू (अरुण मुंड)
नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के शासी निकाय सद्स्य राजेंद्र प्रसाद सैन आज अपने एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं पहुंचे। केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विजय हिन्द जालिमपुरा में बताया की इस अवसर पर उन्होंने नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं के सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के साथ बैठक की, जिसमे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है और उनके कंधों पर ही देश की दिशा और दशा निर्भर करेगी । साथ ही उन्होंने बताया की भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजना को आम जन तक पहुंचाना भी स्वयं सेवकों की जिम्मेदारी है । सैन ने कहा की हम सबको मिलकर दुनिया के सबसे बड़े निशुल्क टीकाकरण अभियान को सफल एवं सार्थक बनाना है । जिससे हम मानव सभ्यता पर आई इस भयंकर त्रासदी से सभी नागरिकों सुरक्षित कर सकते हैं ।
कार्यक्रम समारोह में नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं के लेखा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने राजेंद्र प्रसाद सैन का माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया वन्ही सुरेश मालावत ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया । केंद्र के इरफान अहमद ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन विजय हिन्द जालिमपुरा ने किया । इस अवसर पर सभी ब्लॉक के युवा स्वयंसेवक मंडावा से राहुल और नरेंद्र, झुंझुनूं से अनुराधा और विक्रम, चिड़ावा से हेमलता और पूजा, सूरजगढ़ से अनूप, पिलानी से अशोक और कुशाल, खेतड़ी से पूनम और माडूराम, बुहाना से सत्यवीर और अमित, सिंघाना से मनीष और कर्ण नवलगढ़ से ज्योत्षना कंवर और कार्तिक तथा उदयपुरवाटी से सुनीता और सोनू योगी मौजूद रहे ।