बीघोता गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में गायकों ने दी फाग गीतों की प्रस्तुतियां
सकट (राजगढ़, अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा)
सकट कस्बे के बीघोता गांव स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को दितीय युवा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा थे। वही विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व आईएएस रमेश चंद मीणा व भामाशाह कैलाश चंद मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कमलेश मीणा ने की। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान यहां आयोजित विशाल ढांचा दंगल कार्यक्रम में गायक कलाकार कानाराम थली, कृपाल नेहड़ा , रींकू कुण्डला ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुतियां देने के साथ ही उन्होंने फाग गीतों व बालिका शिक्षा दहेज प्रथा व नशा मुक्ति का भी गायन के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश दिया। कार्यक्रम में डांसर हरकेश व श्रीपाल मीणा ने नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन शाम 5 बजे हुआ। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा व सेवानिवृत्त पूर्व आईएएस रमेश चंद मीणा को किसानों ने बिजली विभाग से हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराने के साथ ही किसान आंदोलन के बारे में बताया कि सबसे ज्यादा परेशान इस समय कोई है, तो वह केवल किसान हैं। इस पर सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने कहा की चावंड माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि दें और किसानों के साथ बैठकर उनकी बातें सुने और कोई हल निकाले।इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य दौलत राम मीणा, राकेश वीरपुर, सर्वेश मीणा,विश्राम ठेकेदार, यशवंत वीरपुर सीटीआई, बबलू आदिवासी , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खेम चंद मीणा , रामप्रसाद मीणा सकट, रामकेश रतनपुरा, विकास, सियाराम, सीताराम, राम अवतार, गिरिराज पंच, बबलू पंच, रतन लाल, राजेश मीना सहित गांव बीघोता व बीरपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे ।