मंत्री जाहिदा के बेटे सहित 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर, वोटिंग के दौरान बूथ पर हुआ था पथराव
सांवलेर में मतदान केन्द्र पर कामां पूर्व मंत्री के पुत्र व पुलिस के बीच हाथापाई करीब आधा घंटे मतदान रूका अन्य स्थानो पर छुटपुट झडपो के साथ मतदान शाङ्क्षत पूर्ण रहा
डीग जिले के कामां विधानसभा में वोटिंग के दौरान हुए बवाल के बाद जाहिदा खान के बेटे साजिद प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया कर लिया गया है। शिकायत हेड कॉन्स्टेबल ने दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साजिद खान के समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अंदर पथराव किया। वोटिंग के दौरान रुकावट डाली, जिसके कारण 20 मिनट तक वोटिंग को रोकना पड़ा। हेड कॉन्स्टेबल लेखराज ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया- 25 नवंबर को सांवलेर के बूथ संख्या 98 पर ड्यूटी थी। मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था। तभी करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एक व्यक्ति अपने 15 से 20 समर्थकों के साथ बूथ पर आया। बूथ संख्या 98, 99, 100 में ये लोग मतदान को बाधित करने लगा। जब उसे टोका तो उसने कहा कि मेरा नाम साजिद खान है और मैं पहाड़ी पंचायत समिति का प्रधान हूं। मैं मंत्री जाहिदा खान का बेटा हूं। हेड कॉन्स्टेबल ने साजिद खान के समर्थकों को बार-बार बूथ में चक्कर लगाने को लेकर टोका तो वे घ पुलिसकर्मियों से उलझने लगे। कुछ देर में साजिद खान के समर्थकों ने हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाकी सुरक्षाकर्मियों ने घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर मोबाइल और पार्टी और सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे।
पुलिस ने अचानक इतने लोग के बूथ में घुसने पर रोका तो प्रधान साजिद व पुलिस के बीच नोक झोक शुरू हो गई। मतदान केन्द्र बबाल मचने से हडकंप मच गया लोगो मे भगदड मच गई वही पुुलिस साजिद के बीच हाथपाई के साथ बलप्रयोग किया गया।शातिं भंग होती देख पुलिस ने साजिद को हिरासत में लेने का प्रयास किया। लेकिन साजिद अपने समर्थको के साथ पुलिस के चुगल से निकलकर जाने में कामयाव हो गए। इसके बाद साजिद खान ने बूथ के बाहर खड़े लोगों को उकसाया। इतने में सभी लोग बूथ के अंदर पथराव करने लगे। इस दौरान साजिद खान और उसके समर्थक कार में बैठकर भाग गए। इस घटना के प कारण करीब 20 मिनट तक मतदान बंद रहा। कई व लोगों की पहचान मतदान करने आए लोगों द्वारा की गई। इस घटना की सूचना पर एसपी ब्रजेश ज्योति, सीओ और पहाड़ी साह मौके पर पहुंचे और मतदान फिर से शुरू करवाया गया।