बेकाबू होकर रोडवेज बस गड्ढे में गिरी, 15 से अधिक यात्री हुए घायल
नागौर-लाडनूं राष्टीय राजमार्ग के झाड़ेली बाइपास पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस पलट गई। इससे उसमें सवार 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस को सीधा कर यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर घायलों को उपचार के लिए डेह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया। नागौर रेफर किए गए घायलों में नागौर के बंशीवाला मंदिर के पास रहने वाली मैना पारासर (60) पत्नी सत्यनारायण पारासर, मुकेश पारासर (40) पुत्र सत्यनारायण पारासर, ऐवाद निवासी शारदा (26) पत्नी दूड़ाराम जाट, मारोठ थाना क्षेत्र की मंगेश कंवर (20) पत्नी किशोरसिंह, नागौर के करणी कॉलोनी निवासी सज्जन कंवर (75) पत्नी रामसिंह व विरेन्द्र सिंह (19) पुत्र शक्तिसिंह राजपूत शामिल हैं। इनका जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं सामान्य घायलों का डेह अस्पताल में उपचार किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाइपलाइन डालने के लिए सड़क पर खाई खोदी गई थी, धुंध के कारण ड्राइवर को खाई दिखाई नहीं दी, लेकिन जब नजदीक पहुंचा तो एकदम ब्रेक लगाए, इसके कारण बस पलटकर रेत के धोरे में घुस गई और हादसा हो गया।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद