RAS में चयनित बजावा के अभिषेक मीणा का अभिनंदन:मोटीवेशन बुक ने बदल डाली अभिषेक मीणा की तकदीर
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौडजी (सुमेर सिंह राव)
बजावा गांव के मीणा बस्ती में मंगलवार को RAS में चयनित अभिषेक मीणा का आदिवासी मीणा सेवासंघ एवं श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। अभिषेक का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होने से पहले 2020 में कस्टम इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत रहते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ था । जिसके बाद राजस्थान लोक सेवा प्रतियोगिताओं की तैयारी के प्रथम प्रयास में ही RAS में चमन हो गया । इस दौरान झुन्झुनूं जिला श्रम निरीक्षक रमेश मीणा खटकड़ का भी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया । इस अवसर पर आदिवासी नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि अभिषेक का लाजवाब जूनून युवाओं को प्रेरणा देने वाला है । उन्होंने कहा लगातार कठोर प्रयास के बाद चयनित हुए अभिषेक ने सिर्फ समाज का ही नहीं गांव इलाके का भी नाम रोशन किया है । किशोरपुरा ने कहा कि जल्द ही इनका जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा अभिषेक ने अपनी नौकरी का श्रेय अपने माता-पिता एवं दादा दादी को दिया है । उनका कहना था कि जीवन में कुछ भी करना असंभव नहीं है । सिर्फ कठोर परिश्रम की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले प्रत्येक युवा को कहना चाहूंगा कि एक पावर आंफ कोन्सिइयनंस माइंड नाम की बुक हैं जिसने मेरी जिंदगी बदली है उसको पढ़ने से आपका भी जीवन बदला जा सकता है। गौरतलब है कि अभिषेक के दादा स्वर्गीय दीनदयाल मीणा लेखा अधिकारी थे । वे वर्ष 2000 में ग्रामपंचायत बजावा के सरपंच रहे हैं। अभिषेक के पिता अशोक कुमार मीणा बड़ागांव में कृषि पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं तथा चाचा अनिल मीणा शिक्षाविद हैं । कार्यक्रम में अभिषेक की दादी फूली देवी माता माया देवी का भी सम्मान किया गया । इस दौरान युवा नेता नरेंद्र सिंह बजावा,डॉक्टर रामचंद्र मीणा सीथल, सहीराम चौधरी सीथल, विक्रम सैनी नेवरी,RAS अधिकारी रमेश मीणा खटकड़, कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।