माचाड़ी कस्बे के कुए में गिरे गौवंश को निकाला बाहर: पहुँचाया भौंरंगी गौ-शाला
माचाड़ी कस्बे के कुए में गिरे गाय के बछड़े को जुगनू तमोली की टीम व गौ-सेवकों ओर आमजन के सहयोग से बछड़े को कुएं से बाहर निकाला
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड के माचाडी़ कस्बे के बावन देव मंदिर के पास के कुएं में बीती रात को गाय का एक बछड़ा कुएं में गिर गया।
सुबह जब पंडित अशोक शर्मा की पत्नी गिरजा देवी कुएं के पास गई और कुएं में झांक कर देखा तो उसे कुएं में गाय का बछड़ा दिखाई दिया।तब उसने बृजवासी गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा व बाराई गौ सेवक विनोद सिंह राजपूत को सुचित किया तब जिला अध्यक्ष शर्मा ने हल्का पटवारी मोहित खंडेलवाल व प्रशासन को सूचना दी तो प्रशासन ने जुगनू तंबोली की टीम को सूचित किया , तब जुगनू तमोली की टीम व बाराई गौ सेवको ने तुरंत आकर गाय के बछड़े को कुएं के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाल कर भौंरंगी गौ-शाला मे पहुंचाया।
वहा बछड़े का इलाज सुचारू रूप से चल रहा है क्योंकि बछड़े के अगले पैरों में चोट भी आई हुई है इसलिए ईलाज भी जरुरी था।
इस अवसर हल्का पटवारी मोहित खंडेलवाल , बृजवासी गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा , बाराही गौ सेवक , जुगनू तमोली टीम सहित अनेक ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी माचाड़ी से नागपाल शर्मा बृजवासी गौ रक्षक जिलाध्यक्ष अलवर के द्वारा दी गई है।