शीतलाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने शीतला माता के लगाई धोक मांगी मन्नत
बागोरा में भरा शीतला माता का मेला श्रद्धालुओं ने मेले में की जमकर खरीददारी ,मां शीतला के ठंडे पकवानों का लगाया भोग
मेरी मात शीतला आजा मैं तुमको पूजन आई............
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरा गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को शीतलाष्टमी पर्व पर शीतला माता के मंदिर में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मन्नत मांगी l बागोरा में स्थित शीतला मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने शीतला माता के ठंडे पकवानों का भोग लगाया l मेले में असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से भी पैनी नजर रखी गई l शीतला माता मेला कमेटी की तरफ से मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी l दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने दिन भर मेले में जमकर खरीदारी भी की l श्रद्धालुओं ने ठंडे पकवानों का शीतला माता के भोग लगाकर भोजन ग्रहण किया l जगह-जगह निशुल्क जल व्यवस्था की भी सामाजिक संगठनों द्वारा व्यवस्था की गई l कुंड के पास स्थित छतरी में स्वर्गीय बैजनाथ जी शाह के पुत्रों द्वारा निशुल्क जल व्यवस्था की गई l मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी अच्छी दिखाई दी l मेले में आने वाले वाहनों के लिए घाट एवं बागोरा से पहले बीच में ही पार्किंग व्यवस्था की गई थी l जिसके कारण श्रद्धालुओं को कोई किसी तरह की परेशानी उठानी नहीं पड़े l
महिलाएं गीत गाती हुई सिर पर सिगड़ी लिए हुए पैदल ही शीतला माता के गीत गाती हुई मंदिर परिसर पहुंची l समाजसेवी भामाशाह स्वर्गीय बैजनाथ जी शाह के पुत्रों द्वारा मेले में निशुल्क जल व्यवस्था की जाती हैl मेले में कोई किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए वाहनों की भी पार्किंग व्यवस्था की गई है l
जोहड़ का पानी आंखों के लगाने से आंखों की रोशनी होती है ठीक........
बागोरा में शीतला माता मंदिर के पास ही एक पानी का कुंड भी बना हुआ है l मान्यता भी है की कुंड का पानी आंखों के लगाने से आंखों की रोशनी ठीक होती है l व घुटने का दर्द भी ठीक होता बताते हैं l मेले में आए श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन कर कुंड का पानी भी अपनी अपनी आंखों के लगाया l