ग्राम विकास अधिकारी ने तुच्छ मानसिकता व बदतमीजी ने हद पार कर महिला सरपंच पर दिखाई दबंगई
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) भरतपुर जिले की भुसावर तहसील का में एक दबंग ग्राम विकास अधिकारी कर कारनामे कैमरे में कैद हुए है। जहां पर राजस्थान सरकार के कर्मचारी अब ग्राम पंचायत दीवली द्वारा महिला सरपंच के साथ साथ चुने गए प्रतिनिधियों पर ही भारी पड़ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्मित राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र के भवन पर कब्जा जमाए बैठे सरकार के एक ग्राम विकास अधिकारी को सरपंच का सवाल जवाब करना नागवार गुजरा और ग्राम विकास अधिकारी ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर रसूखदारो के आशीर्वाद के चलते न केवल जिला कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई बल्कि तम्बाकू मुक्त परिसर में महिला सरपंच के सामने ही गुटका खाकर सरेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई।जब महिला सरपंच द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को उनके द्वारा किये जा रहे कृत्य की जानकारी देते हुए टोका गया तो दबंग ग्राम विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों की परवाह नही कर सरकारी भवन में धूम्रपान करते नही रुके। वही ग्राम पंचायत दीवली में दबंग ग्राम विकास अधिकारी का महिला सरपंच से झगड़ा करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।महिला सरपंच का कहना है कि लापरवाह व तुच्छ मानसिकता वाले ग्राम विकास अधिकारी के चलते ग्राम पंचायत में महिला सरपंच भी सुरक्षित नही है ।जो व्यक्ति खुलेआम महिला सरपंच को धमका सकता है वह किसी भी हद को पार कर अपने पुरुषत्व का दिखावा करने के लिए नीचता की सभी हदे पार कर कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है।गौरतलब है कि आज दबंग ग्राम विकास अधिकारी ने जिला कलेक्टर के आदेशो के बाबजूद कोई भी सभा नही करने दी व किसी भी वार्ड मैम्बर व वार्ड पंच को कोई सूचना दी तथा जिला कलेक्टर के आदेशों की परवाह भी नही कर कोरोना मेडिकल गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यालय में कंप्यूटर कक्ष के सामने गुटखा खाते नजर आ रहे हैं। सचिव इसी तरह जब सरकार के अधिकारी आदेशों की धज्जियां और आएंगे तो फिर आम आदमी की तो क्या बात है।