बोलेरो व रोडवेज बस की भीषण टक्कर में 4 महिलाओं की मौके पर मौत 10 घायल

Sep 11, 2021 - 21:41
 0
बोलेरो व रोडवेज बस की भीषण टक्कर में 4 महिलाओं की मौके पर मौत 10 घायल

मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है जहां शुक्रवार की रात सुधा बेरी निवासी बोलेरो से लोहावट देवी देवता के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे, चौहान अट चौराहे से कुछ किलोमीटर की दूर कुशल वाटिका से पहले सामने से आ रही रोडवेज बस ने गोलाई में बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए ,बोलेरो के पीछे का हिस्सा लगभग 200 फिट दूर जा गिरा बाकी हिस्सा पेड़ों के बीच में जा घुसा , प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर में बच्चे महिलाओं पुरुषों सहित लगभग 18 लोग सवार थे   
बोलेरो में रोडवेज की हुई जबरदस्त भिड़ंत में 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जोधपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया

बोलेरो केम्पर में पीछे बैठी महिलाओं में से ही 4 महिला सरिता (20) पत्नी ओमप्रकाश निवासी सदराम की बेरी, वालीदेवी (45) पत्नी मोहनराम, भंवरी देवी (22) पत्नी श्रवण निवासी सांवा, पप्पू देवी (40) पत्नी बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि 10 लोग बाबूलाल पुत्र जगमाल, ओमप्रकाश (21) पुत्र सुजानाराम, प्रवीण (22) पुत्र सुजानाराम, सिणगारी (45) पत्नी मालाराम, हीरादेवी (40) पत्नी सुजानाराम, बुधाराम (40) पुत्र केसाराम, रामेश्वरी (30) पत्नी बाबूलाल, मीरा (70) पत्नी अन्नाराम, भजनलाल (35) पुत्र सुखराम, श्रवण (25) पुत्र सुजानाराम निवासी सांवा सहित अन्य लोग घायल हो गए।

  • वही बोलेरो में सवार महिला ने बताया कि वह सभी अपने गांव से लोहावट देवी देवता की जात देने के लिए गए हुए थे वहां पर दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे गाड़ी में बैठे बैठे बातचीत कर रहे थे अचानक जोरदार धमाका हुआ और कुछ पता नहीं चला जब होश आया तो पता लगा कि हम हॉस्पिटल में थे

घटना की सूचना मिलते ही देर रात्रि एसपी नरपत सिंह सदर पुलिस जाकिर हुसैन मैं जाब्ता मौके पर पहुंचे हादसे की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई एएसपी नरपत सिंह के साथ जिला अस्पताल पहुंचे घायलों से मिले डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली वही मौके पर पहुंचे एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक है उन्होंने कहा कि वे शनिवार को घटना स्थल का मौका मुआयना करेंगे कहीं रोड पर कोई डिफाल्टर कमी तो नहीं है 
मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि मरीजों का सीटी स्कैन भी करवाया गया है वहीं चिकित्सकों से घायलों को अच्छे से अच्छा उपचार देने के निर्देश दिए हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................