माचाड़ी-बारा भड़कोल सडक मार्ग क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान)- माचाड़ी से बारा भड़कोल सड़क मार्ग पर जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे बने होना ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना हुआ है ।माचाड़ी बस स्टैंड से पाटन होते हुए बारा भड़कोल जाने वाला सड़क मार्ग बारिश के पानी का निकास नहीं होने के कारण जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे बने बन गए हैं। बारिश का भरा पानी होने से गड्ढे दिखाई नहीं देने के कारण दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है ।टेंपो व चौपहिया वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं। अस्पताल ले जाते समय डिलेवरी वाली महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से माचाड़ी, पाटन, राजपुर छोटा ,छिलोडी, बीलेटा आदि ग्राम पंचायतों के कई दर्जन गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर डी मीणा ने माचाड़ी मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा को बताया कि माचाड़ी-बारा भड़कोल सड़क मार्ग सीआरआईएफ योजना में स्वीकृत हो गया है। उक्त सड़क मार्ग का पुन: निर्माण करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से होगा। माचाड़ी-बारा भड़कोल सड़क मार्ग पहले साडे 05 मीटर चौड़ा चौड़ा था। जिसकी चौड़ाई अब 07 मीटर की होगी। सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।