धूमधाम से मनाया गर्भ कल्याणक महा महोत्सव
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर वसुंधरा नगर मकराना में जैन समाज के चल रहे दस लक्षण महापर्व के तृतीय दिवस उत्तम आर्जव धर्म को समस्त जैन समाज ने मिलकर श्री 1008 सुपार्श्वनाथ भगवान के गर्भ कल्याणक महा महोत्सव को बड़ी धूम-धाम से मनाया एवं इस अवसर पर प्रातः काल सभी साधर्मी प्रेमी बंधुओं ने मिलकर अभिषेक, शांतिधारा, पूजन अर्चन की एवं बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक श्री दशलक्षण विधान किया।
वसुंधरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से पधारे भैया दीपेश शास्त्री (मड़देवरा) वालों के द्वारा चलाई जा रही दोपहर की कक्षा में बच्चों ने एवं महिलाओं ने हर्षोल्लास पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं धर्म क्या होता है, दस लक्षण पर्व क्या होते हैं, इनका हमारे जीवन में क्या महत्व है इत्यादि प्रश्न भैया जी के समक्ष रखे एवं भैया जी के द्वारा इन सभी प्रश्नों का जवाब समस्त बच्चों को एवं महिलाओं को बतलाया गया। सांय काल श्री जी की आरती गाजे बाजे के साथ की गई। इस दौरान मन्दिर परिसर में प्रवचन हुए और विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस मौके पर संदीप गोदा, पंकज शाह बजाज, गिरीश जैन, सुनील दिलवाली, नितेश जैन सहित महिलाएं मौजूद रही।