ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने गैसावत ने कराया अवगत
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन गैसावत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को मकराना विधानसभा क्षेत्र में कृषि विज्ञान संकाय की कमी के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूड़सू, रानीगांव, गच्छीपुरा में कृषि विज्ञान संकाय शुरू करने एंव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनाना, मामडोली, गच्छीपुरा, बेसरोली, जाखली, जुसरिया में नवीन कक्षाओं का निर्माण करवाने हेतु आग्रह किया। जिस पर मंत्री डोटासरा ने सभी मांगो को जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। हालांकि गत 16 जून को भी गैसावत ने शिक्षा के क्षेत्र में नाबार्ड योजना के तहत 2 करोड़ 32 लाख रुपये मकराना के विभिन्न विद्यालयों के लिए स्वीकृत करवाये थे। समय समय पर गैसावत अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर समस्याओं को सुनकर आमजन की समस्या निराकरण के प्रयास करते है।