थानागाजी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक संपन्न
अलवर,राजस्थान
थानागाजी नगरपालिका मण्डल की बोर्ड मीटिंग विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के मुख्य आतिथ्य में सभा भवन पंचायत समिति में आयोजित हुई। थानागाजी पालिका की मीटिंग में अलवर रोड जयपुर रोड, नारायणपुर रोड पर प्राइवेट जीप के लिए स्टैंड व्यवस्था, विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण समस्या, नालों की सफाई, जनता जल योजना संचालन, थड़ी खेलियो के लिए नियत स्थान का चयन, सफाई शुल्क निर्धारण, विभिन्न स्थानों पर सड़क, नाली, रोड जाल क्रॉस, फायर योजना सुलभ शौचालय, टॉयलेट, सामुदायिक भवन निर्माण, सॉलिड डंपिंग यार्ड स्थान, भाई मार्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, रोड लाइट, पंचायत समिति क्षेत्र की नगरपालिका अंतर्गत समस्त सिवाय चक सरकारी भूमि स्थानांतरण, पालिका क्षेत्र में पार्क तथा सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण, स्वच्छता सफाई मिशन योजना अंतर्गत सफाई के लिए विभिन्न प्रकार के वाहन खरीद, कस्बा क्षेत्र से आवारा पशुओं बंदरों को पकड़ने, श्मशान भूमि का सीमा ज्ञान गुरु गोलवकर योजना अंतर्गत विकास कराने, जीन सीन पर साली वाला तथा बिजली बोर्ड के सामने दरवाजों का जीर्णोद्धार तथा अतिक्रमण हटाने पर चर्चा हुई।
विधायक कान्ती प्रसाद ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में विकास हर वार्ड तक होगा । हर वार्ड तक पेयजल की समस्या समाप्त होगी और पेयजलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग की मदद ली जाएगी । इस मीटिंग में थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा, चैयरमैन चौथमल सैनी, वाइस चेयरमैन सावित्री शर्मा, उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार, विकास अधिकारी कजोड़ मल मीणा, अरुण शर्मा ई ओ, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट