गौसेवकों ने जयश्री गौशाला पर भेजा 60 क्विंटल हरा चारा
भरतपुर जिले के नगर कस्बे में आज जांगिड़ ब्राह्मण समाज समिति नगर के द्वारा जय श्री गौशाला मे हल्दी लगाकर व माला पहनाकर तथा गुड़ खिलाकर गौ माता का पूजन किया एवं गौशाला के गौ सेवकों का साफा बांधकर गो सेविकाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया सभी गोवंश की 60 क्विंटल हरा चारा डाल कर सेवा की गई जांगिड़ समाज के महामंत्री पप्पी राम द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी में गौशाला में चारे की समस्या बनी हुई है जिससे उनकी समाज के सभी लोगों ने वहां पर 60 क्विंटल चारा पहुंचाया है और बताया कि गौ भक्त जितने हो सके गौ सेवा करने के लिए आगे आए अगर गाय सुरक्षित रहेंगी तो जगसुरक्षित रहेगा सबसे ज्यादा रोगों में गो अर्क गो दूध दही घी काम आता है जांगिड़ समाज समिति नगर द्वारा समय-समय पर गौशाला आकर सेवा करने का संकल्प लिया
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल