दीपावली त्यौहार को लेकर ग्राम पंचायत ने कस्बे में चलाया सफाई अभियान
अलवर,राजस्थान
सकट( 9 नवंबर) ग्राम पंचायत प्रशासन ने दिवाली त्योहार को लेकर कस्बे में सफाई अभियान की शुरुआत की। ग्राम पंचायत सरपंच मालती देवी सैनी ने बताया कि गांव का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आम रास्तों को दुरुस्त करा कर नालियों की नियमित सफाई की जाएगी। साथ ही पात्र लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कस्बे की साफ सफाई के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ठेका छोड़कर मजदूर लगा दिए गए हैं। जो आम रास्तों की साफ-सफाई करने के साथ ही घरों से निकलने वाले गंदे पानी की नालियों की सफाई करने में जुटे हुए हैं। समाजसेवी फूलचंद सैनी ने बताया कि गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पंचायत द्वारा समय-समय पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने गांव के युवाओं से स्वच्छ भारत मिशन अभियान में सहयोग करते हुए गांव को स्वच्छ रखने में पंचायत का सहयोग करने की अपील की है। कस्बे के सफाई अभियान कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह नरूका, कनिष्ठ लिपिक नेमी चंद मीणा, पंचायत सहायक संदीप शर्मा, धर्मेंद्र जैमन सहित सभी वार्ड पंचों का सहयोग लिया जा रहा है।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट