सकट मे ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना कमेटी की बैठक हुई आयोजित
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकार के निर्देश अनुसार तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के संबंध में निर्देशों की पालना करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज मीणा ने बताया कि 60 वर्ष या उससे अधिक (1 जनवरी 2022 के आधार पर उम्र की गणना) उम्र के सभी व्यक्तियों व 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के( 1 जनवरी 2022 के आधार पर उम्र की गणना) ऐसे व्यक्ति जो कि भारत सरकार की एनेक्सर 1बी मे अंकित कोमोरबिड रोगों से ग्रस्त हैं को सम्मिलित किया गया है। बैठक में कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में प्रचार प्रसार के लिए समिति का गठन करने के साथ ही कोविड पंजीकरण टीम का भी गठन किया गया। बैठक में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चुन्नी लाल मीणा देवेंद्र कुमार मीणा पूर्णमल शर्मा धर्मेंद्र जैमन गुड्डू भाई मीणा पिंकी शर्मा अनोखी मीणा मीरा देवी सपीता मीणा रेखा महेश्वरी माया शर्मा सीता शर्मा रामपति मीणा सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट