इंडियन वास्तु एंड एस्ट्रोलॉजीकल रिसर्च सेंटर द्वारा किया भव्य समारोह का आयोजन
वृहद ज्योतिष सम्मेलन में देश के भिन्न राज्यो के विद्वान ज्योतिर्विद पहुंच
जबलपुर (मध्यप्रदेश/देशबंधु जोशी) इंडियन वास्तु एंड एस्ट्रोलॉजीकल रिसर्च सेंटर द्वारा जबलपुर मे 2 सितंबर को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस वृहद ज्योतिष सम्मेलन में देश के भिन्न राज्यो के विद्वान ज्योतिर्विद उपस्थिति रहे ।मंचासीन विशिष्ट शंकराचार्य शिष्य बगलामुखी पीठ के स्वामी चैतन्यानंद , मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ) दीवाकरन कूपकट्टु , आईवीएआरसी संस्थान के प्रमुख डॉक्टर पीएन हलधर, संस्थान की आयोजन प्रमुख डॉ. स्वागतिका पति एवं ज्योतिषाचार्य प्रशांत खानवलकर इत्यादि विद्वानों के बीच विधायक अशोक रोहाणी जी ने भी सभामंच पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभा प्रदान की। यह कार्यक्रम दो सत्र मे चला। प्रथम सत्र मे दीप प्रज्वलन, सरस्वती एवं नर्मदा देवी वंदन उपरांत सांस्कृतिक नृत्य की मोहक प्रस्तुति कुं शाश्वती पति द्वारा हुई ।
प्रथम सत्र मे तदुपरांत ज्योतिष और चिकित्सा विज्ञान विषय पर विद्वानों का ज्ञानवर्धक संभाषण हुआ और कार्यक्रम मे पधारे सम्माननीय विधायक अशोक रोहाणी जी द्वारा ज्योतिर्विदो को एस्ट्रो ब्लेजिंग स्टार अवार्ड, प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए ।
इसी तारतम्य मे जारी सम्मेलन के द्वितीय सत्र मे बगलामुखी मठ के स्वामी चैतन्यानंद जी द्वारा ज्योतिर्विदो को उनके विशिष्ट ज्योतिष शास्त्र मे शोध कार्य हेतु मानद डॉक्टरेट उपाधि,शील्ड प्रदान की गई ।
प्रात: 9 बजे से दो सत्र मे जारी ईअ कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे हुया, कार्यक्रम की आयोजिका डॉ स्वागतिका पति द्वारा समापन उद्बोधन अतिथियो के आभार सहित प्रस्तुत किया गया ।