74 वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का हुआ भव्य शुभारंभ
सभी में ईश्वर का रूप देखते हुए प्रेम से जीवन जिएं– सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) संत निरंकारी मिशन के तीन दिवसीय वार्षिक निरंकारी संत समागम के शुभारंभ पर मानवता के नाम संदेश देते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि परमात्मा ने इस सृष्टि और मनुष्य का निर्माण केवल प्यार करने के लिए किया है अतः सभी में ईश्वर का रूप देखते हुए प्रेम से जीवन जिएं यही मनुष्य जीवन का मुख्य लक्ष्य है
संत निरंकारी मंडल खैरथल की प्रेस एण्ड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट की मीडिया सहायक सोनम प्रेमी ने बताया कि इस समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जिसका आनंद भारत तथा दूर देशों में बसे हुए लाखों निरंकारी श्रद्धालु भक्तों एवं प्रभु प्रेमी सज्जनों द्वारा मिशन की वेबसाइट तथा साधना टीवी चैनल (समय 6 बजे से 9:30) के माध्यम से लिया जा रहा है ।सतगुरु माता जी के समागम स्थल पर आगमन होते ही संत निरंकारी मंडल एवं केंद्रीय योजना सलाहकार बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। वर्चुअल रूप में आयोजित संत समागम के अवसर पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का यथायोग्य पालन किया जा रहा है ।