मकराना:- सप्ताह में केवल 3 दिन ही खुलेंगी किराना की दुकाने, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्यवाही
प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार रहेगा बन्द व शनिवार-रविवार वीकेंड कर्फ्यू के कारण बंद, उपखण्ड अधिकारी ने व्यापारियों की बैठक में लिया निर्णय
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालनार्थ सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड क्षेत्र मकराना के किराना व्यापारियों के साथ एक आवश्यक मीटिंग उपखण्ड अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप को देखते हुए निर्णय लिया गया कि सप्ताह के दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को सम्पूर्ण किराना की दुकानें बंद रखी जावेगी एवं होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार वीकेंड शनिवार एवं रविवार को सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। यदि किसी भी किराना दुकानदार द्वारा अवहेलना की जाती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। मीटिंग में तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक रविराजसिंह शेखावत, आशुचना अधिकारी प्रियंक मीणा, उपखण्ड कार्यालय सहायक रामअवतार बंजारा, कल्लू व्यापारी, ललित जैन, जुम्मा व्यापारी, कैलाश सैनी, शिवराज गुर्जर, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मण परलानी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।