भगवान देवनारायण की जयन्ती पर गुर्जर समाज के द्वारा निकाली झांकीयो का गाँव में हुआ स्वागत

Feb 20, 2021 - 12:38
 0
भगवान देवनारायण की जयन्ती पर गुर्जर समाज के द्वारा निकाली झांकीयो का गाँव में हुआ स्वागत

नौगावा (रामगढ़, अलवर, राजस्थान/ विपन मेहंदीरत्ता) नौगांवा में लोकदेवता श्री देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज के द्वारा समारोह आयोजित किया गया।  
समारोह के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने भगवान देवनारायण जयंती मनाई। जिसमे नौगांवा व आसपास के क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री देवनारायण  की फोटो पर माल्यार्पण  कर  दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में भगवान देवनारायण के जयकारे लगाए गए।समारोह के दौरान मौजूद वक्ताओं ने समाज को GBसंगठित और शिक्षित बनाने के लिए और समाज को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए अशिक्षा को दूर करने, बाल विवाह पर रोक लगवाने, मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी लगाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के सुझाव दिए। आगामी समय में जयंती समारोह के बाद सामाजिक संदेश देते हुए रैली के आयोजन, वर्ष में एक बार गुर्जर समाज के प्रतिभाशाली बालकों के लिए तथा राजकीय सेवा में चयनित लोगों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। गुर्जर समाज के लोगो द्वारा देवनारायण मंदिर से कस्बे के बाजारों से होकर झाँकिया निकाली गई जिनका नौगांवा कस्बे के अनेक समाजों द्वारा भव्य स्वागत और प्रसाद का वितरण किया गया। समाज के ऋतुराज ने बताया कि देव नारायणजी के जन्मोत्सव पर रात्रि को देवनारायण मंदिर पर मंडली द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा सुबह करीब 9:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जावेगा।इस दौरान गुर्जर समाज अध्यक्ष खुशीराम गुर्जर, पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन छज्जू सिंह गुर्जर, हमजू गुर्जर, गुलशन गुर्जर, ऋतुराज चौहान, भरत गुर्जर, डब्बू गुर्जर  मंजू गुर्जर  सुरेश गुर्जर  राजाराम गुर्जर सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................