लॉकडाउन लगने की आशंका में गुटखा तम्बाकू, धुम्रपान सामग्री हुई महंगी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) देश में कोराना की बढ़ती दुसरी लहर के चलते प्रदेश को संकट से बचाने के लिए लगाए गए वीकेंड लॉकडाऊन की घोषणा होने के बाद से कस्बा क्षेत्र के थोक विक्रेताओ ने तम्बाकू उत्पादों का स्टाक कर लिया। और अब उसे अंकित मूल्य से अधिक रू में बेच रहे हैं। फुटकर दुकानदार ए़ंव तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले लोगों ने बताया कि गत वर्ष लॉकडाऊन में भी थोक विक्रेताओ ने तम्बाकू उत्पादों को अधिक रू में बेचकर मोटी रकम कमाई थी। लोगों द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन को भी की गई थी। लोगों ने प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की है।