आधा दर्जन स्कूलों ने उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां, नही हो रही कोविड गाइडलाइनो की पालना
सरकारी आदेशों की अवहेलना कर बुलाए जा रहे कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थी एसडीएम ने की है तुरंत प्रभाव से स्कूलों को बंद करने के नोटिस जारी
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने गुरूवार को ब्लाॅक की लगभग आधा दर्जन निजी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिनमें राज्य सरकार की ओर कोविड19 को लेकर जारी किये गये निर्देशों की धज्जियां उड़ती नजर आई। राज्य सरकार के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 9 तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा। वहीं स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंह, मास्क, सैनेटाईजर आदि का पूर्ण पालन करना होगा। एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्राईमरी से लेकर नवीं क्लास तक के बच्चों का अगले आदेशों तक अवकाश रहेगा। जिनके बारे में ये देखने के लिए कि स्कूलों में आदेशों की सही से पालना हो रही है या नहीं हो रही। शहर के सभी बड़े स्कूलों में राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना पाई गई। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंह, मास्क आदि की भी कमियां देखने को मिली। इन सभी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बन्द करने का नोटिश जारी किया गया है।