छमाही आशा समीक्षा बैठक में आशाओ को दिए परिवार कल्याण के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश
डीग (भरतपुर, राजस्थान / पदम जैन) ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को ब्लाक सीएमएचओ डॉ हिमांशु पाराशर की अध्यक्षता और अतिरिक्त जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह के मुख्य आतिथ्य में छमाही आशा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आशाओं की नई पहल किट, परिवार कल्याण कार्यक्रम के कॉन्ट्रासेप्टिव की जानकारी, टीकाकरण कार्यक्रम, निप्पी कार्यक्रम, आईएफए सिरप, ओरल पिल्स, पीपीआई यूसीडी पिंक और ब्लू टेबलेट आदि की जानकारी दी गई। बैठक में ग्राम स्वास्थ्य पोषण, पेयजल एवं पोषण समितियों के पुनर्गठन के साथ-साथ खंड द्वारा देय राशि को नियमानुसार खर्च करने के साथ-साथ समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र खंड कार्यालय को देने के लिए निर्देशित किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चयनित स्वयंसेवक स्वास्थ्य मित्रों का सहयोग उपरोक्त गतिविधियों में लेने के लिए आशाओं को निर्देशित किया गया। डॉ शशीकांत तोमर एवं डॉ मानसिंह द्वारा समस्त आशाओं को श्रव्य दृश्य साधनों से कोबिड 19 के टीकाकरण पर प्रशिक्षण दिया गया । अतिरिक्त जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सिंह ने आशाओं को परिवार कल्याण कार्यक्रम के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश शर्मा प्रदीप पांडे मंजू गोस्वामी चरण सिंह प्रेम सिंह रमनलाल आदि कार्मिक मौजूद थे।