गौतस्करी के मामले मे 3 साल से फरार आरोपी चढा गोविंदगढ़ पुलिस के हत्थे
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के सुपरविजन में पुलिस उपाधीक्षक वृताधिकारी वृत दक्षिण ओम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में चंद्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक थाना गोविंदगढ़ के द्वारा एक टीम गठित कर 3 साल से फरार वांछित मुलजिम आरिफ को गिरफ्तार किया गया|
हम आपको बता दें गौ तस्करी के प्रकरण में 2018 से धारा 299 फरार मुलजिम आरिफ जाति मेव निवासी फैदावास थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाणा की तलाश में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर दबिश दी गई थी जिस पर मुखबीर की सूचना पर 12 अप्रैल को मुलजिम को दस्तयाब किया गया गौरतलब है कि प्रकरण में पूर्व में मुलजिम के साथी मुलजिम अकबर जाति मेव निवासी केमासा को गोकशी हेतु 4 गोवंश बैल ले जाते हुए पकड़ा था और मुलजिम आरिफ घटना के वक्त से फरार चल रहा था!! फरार मुलजिम को गिरफ्तार करने में चंद्रशेखर शर्मा थानाधिकारी उमरदीन सहायक उप निरीक्षक मुस्ताक कॉन्स्टेबल मूलाराम कॉन्स्टेबल रामेश्वर कांस्टेबल की अहम भूमिका रही