पचलंगी के हंसनला बजरंग धाम में डेढ़ महीने से चल रहा है नेपाली भक्तों द्वारा राम धुन के साथ हरि कीर्तन
दो दिवसीय धर्म सभा का आयोजन आज से, हनुमान दास मोनी महाराज के सानिध्य में होगा भंडारे के साथ समापन कल
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) पचलंगी के सीमावर्ती हंसनला बजरंग धाम में नेपाली भक्तों द्वारा धाम के हनुमान दास मोनी महाराज के सानिध्य में डेढ़ महीने से राम धुन के साथ 24 घंटे हरि कीर्तन किया जा रहा है। वन सुरक्षा एवं प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि नेपाली राम धुन भक्तों द्वारा डेड महिने से चल रहे हरि कीर्तन का रविवार को समापन होगा। शनिवार को हंसनला बजरंग धाम में दो दिवसीय धर्म सभा का आयोजन किया जावेगा। जिसमें महंत सीताराम दास की अध्यक्षता में धर्म समाज के लिए चर्चा की जाएगी उसके बाद भक्तों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जावेगा। रविवार को वन सुरक्षा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मदन लाल भंवरिया द्वारा राम धुन समापन पर बजरंग धाम परिसर में विश्व पर्यावरण बचाने के लिए औषधियों के पौधे लगाए जाएंगे। रविंद्र शास्त्री चला द्वारा दो दिन से हवन चल रहा है। समापन पर नेपाल से आए राम धुन भक्तों का विदाई देकर सम्मान किया जाएगा। सुबह महा आरती के बाद बालाजी धाम में दिनभर भंडारा चलेगा। राम धुन हरी कीर्तन में कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष कालूराम सैनी गुहाला, बुद्धि प्रकाश सैनी हलवाई, संत बक्स सिंह झडाया नगर, सोहन लाल, भोलाराम कोटड़ी, महेश राम, उमराव सैनी, श्री राम सैनी, शीशपाल, रामोवतार, मोहन लाल सैनी ,हीरालाल, गिरधरलाल पूर्व सरपंच पचलंगी, सुरेश चोटिया, बाबूलाल सैनी सांपला, रामकुमार, लक्ष्मण कुड़ी, बसंत कुमार सोनी सीकर, बसंती लाल सैनी गुहाला सहित कई कार्यकर्ता सेवा सहयोग कर रहे हैं।