ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हैड कांस्टेबल की मौत,राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को बंधाया ढांढस
सोड़ावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) समीपवर्ती गांव मुण्डनवाड़ा कलां निवासी हैड कांस्टेबल रामकिशन सैन जो कि नारायणपुर थाना में पदस्थापित थे उनकी कल देर रात गश्त कि ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। रामकिशन सैन अपने पिता मदनलाल कि तीन संतानों में से तीसरे नम्बर के थे। इनके दो बड़े भाई बृजेश एवं राकेश हैं। हैड कांस्टेबल रामकिशन के बच्चे नहीं होने से इन्होंने एक 6 वर्षीय पुत्री उर्वशी को गोद लिया हुआ है।जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।इस दौरान अलवर एसपी अलवर तेजस्विनी, एएसपी श्रीमन मीणा, थानागाजी सीईओ सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ नारायणपुर अजय सिंह शेरावत,नारायणपुर सरपंच भवानी शंकर ने पुष्प चक्र अर्पित किए। हैड कांस्टेबल रामकिशन सैन को गार्ड अॉफ अॉनर दिया गया। 6 वर्षीय दत्तक पुत्री उर्वशी ने मुखाग्नि दी।इस अवसर पर मुण्डावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव, योगेश सैन, नरेश यादव, घनश्याम शर्मा, गजेन्द्र, सुनील, अमित, देवेन्द्र, रविन्द्र, राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।