मुख्यमन्त्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत परमदरा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, 325 रोगियों को मिला उपचार

Nov 19, 2021 - 04:46
 0
मुख्यमन्त्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत परमदरा में आयोजित हुआ  स्वास्थ्य शिविर, 325 रोगियों को मिला उपचार

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए  मुख्यमन्त्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पंचायत व खण्ड स्तर पर किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजन को चिकित्सा के साथ -साथ  जांच,  दवा,  सलाह , टैलीकन्सल्टेशन एवं उच्च संस्थानों पर रैफर इत्यादि के लाभ के साथ साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जा रही है। 
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हिमांशु पाराशर ने बताया कि खण्ड द्वारा 37 पंचायत स्तर व 2 मेगा कैम्पों का सीएचसी डीग पर आयोजन किया जावेगा। खण्ड द्वारा ग्राम पंचायत मोरोली, निगोही तथा पान्हौरी पर शिविरों का आयोजन किया जा चुका है गुरुवार को गाव परमदरा में शिविर का आयोजन किया इसमें कुल 325 मरीजों जिनमें (167 पुरूष एवं 158 महिला) का उपचार कर दवाईयां दी गई। 84 मरीजो का एमएयू द्वारा उपचार किया व दवा वितरण किया।  50 बच्चों की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 20 बच्चों का उपचार किया गया । 2 बच्चों को जिला स्तर पर रैफर किया , 9 बच्चों का टेलीमेडीसन द्वारा उपचार कराया गया ।  25 मरीजों का टेलीकन्सल्टेशन द्वारा उपचार कराया गया । शिविर में शुगर की 11, सीवीसी 50, ब्लड जांच 10 व मलेरिया के 20 मरीजों की जांच की गई। ई संजीवनी एप सं 7 मरीजों का टेलीकन्सल्टेशन द्वारा उपचार किया।
शिविर में डा0 गजेन्द्र पाल सिंह फिजीशियन, डा0 शेलेन्द्रसिंह शिशुरोग विशेषज्ञ, डा0 अनुपम शर्मा महिला रोग विषेशज्ञ के साथ डा0 दीपक शर्मा, विकास गुप्ता , इन्द्र प्रकाश गुप्ता, व आरबीएसके टीम ए तथा टीम बी द्वारा भाग लिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................