उदयपुरवाटी में हुई जोरदार बरसात, गुढ़ा गौडजी नेशनल हाईवे पर भरा पानी
अरावली की वादियों में छाई हरियाली
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को जोरदार बरसात के कारण छोटे-मोटे नदी नालों में पानी आ गया l वही बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा l उपखंड क्षेत्र के पोषाणा, रघुनाथपुरा, धोलाखेड़ा , इंद्रपुरा ,नांगल छापोली सहित कई गांव में समाचार लिखे जाने तक बरसात का दौर जारी था l बरसात के बाद किसानों के चेहरे खिले खिले नजर आने लगे हैं कोट गांव के पास अरावली की वादियों में वर्षा के कारण हरियाली का मनोरम दृश्य का नजारा छाया हुआ है l
वहीं दूसरी तरफ गुढ़ा गौडजी मैं नेशनल हाईवे पर बरसात का पानी भर जाने की वजह से नेशनल हाईवे 37 को ग्रामीणों ने बंद कर दिया l जिससे थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हुआ लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा l नेशनल हाईवे के अगल-बगल घरों में रहने वाले लोगों का कहना है कि बरसात के पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए ताकि भविष्य में यहां पर पानी का जलजमाव में हो l