हिचकोले खा रहे वाहन, नाम स्टेट हाईवे और सुविधा अब तक सादा सड़क की भी नहीं
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) बहरोड अलवर वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 जो फोरलेन निर्माण के लिए बुक है लेकिन इसके बावजूद सड़क की सुध नहीं ली जा रही है । जगह-जगह हो रहे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को हिचकोले खाने पड़ रहे है । वाहनों के कलपुर्जे ढीले होने से समय से पहले सर्विस करानी पड़ रही है । सोडावास बस स्टैंड के समीप मौत के सड़क पर अनेको गड्ढे बने हुए है । इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन उच्च अधिकारी एवं आला अफसर एवम मंत्री का आना जाना भी रहता है । सावर्जनिक निर्माण विभाग आज तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । प्रतिदिन इन गड्ढे पर 10 और 15 के बीच दुपहिया वाहन गिरकर चोटिल हो रहे हैं । ज्ञात रहे कि तीन माह से किसान आंदोलन के चलते वाहनो को बहरोड़ से सोडावास की ओर डायवर्ट करने से ओवरलोडिंग वाहन आ व जा रहे हैं । जिसके चलते स्टेट हाईवे की सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है । सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव नयागांव, सतीश यादव नयागांव , सरजीत चौधरी सरपंच सोडावास , संदीप भूरान, राम नरेश यादव करनिकोट सड़क को सही करने की मांग की है। ताकि प्रतिदिन हादसों से बचा जा सके । उल्लेखनीय है कि इन्हीं गड्ढों में मुण्डावर ब्लॉक उपाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा दलाल चोटिल हुए जो दो माह अस्पताल में भर्ती रहे । इसकेे अलावा अनेकों हादसे हो चुके हैं ।