चूड़ी बेचने वाले के साथ भागी हाई स्कूल की छात्रा
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है जिसमें प्रेमी युगल को सही गलत का कोई अंदाजा नहीं होता और प्यार के आगे परिवार वालों की एक भी नहीं चलती प्रेमी युगल प्यार में अंधे होकर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं आजकल घर की लोक लाज और परंपरा को छोड़कर प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ भागने लगे हैं वर्तमान में प्रेमी युगल के भागने की परंपरा लगातार बढ़ती जा रही है
मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र का है जहां प्यार में पागल हाई स्कूल की लड़की अपने चूड़ी बेचने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बलिया कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्रा है और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में गई थी लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी काफी जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि चूड़ी बेचने वाला युवक छात्रा को अपने साथ भगा ले गया है, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दबाव बनाया तो छात्रा और उसके प्रेमी थाने पहुंच गए जहां पता लगा कि उन दोनों के बीच में 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है
- रिपोर्ट- शशि जायसवाल