1 महीने के बच्चे के दिल में छेद, मजदूर पिता पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) हृदय रोग से पीड़ित आसींद क्षेत्र के लाछुड़ा गांव का मासूम जन्म के साथ ही जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है नन्ही सी जान के दिल में जन्म से ही छेद है अहमदाबाद में इसका ऑपरेशन होना है आर्थिक तंगी के कारण लाचार परिजन ऑपरेशन कराने में असमर्थ है
लाछुड़ा निवासी गणपत प्रजापत के घर में बच्चे का जन्म हुआ खुशियां मनाने की तैयारी करने ही लगे थे कि बच्चे के स्वास्थ्य में गिरावट होने और सांस लेने में तकलीफ होने पर जांच करवाई गई डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन करना आवश्यक है ऑपरेशन का खर्च 5 लाख तक आएगा तो परिवार की खुशियां काफूर हो गई और गरीब पिता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और मजदूरी करके गुजारा करने वाले पिता को ऑपरेशन में आने वाले खर्च की चिंता सताने लगी वही नवजात शिशु का ननिहाल बारणी में है एवं उसके नाना गणेश प्रजापत भी कारीगरी का काम करते हैं उन्होंने संवाददाता अक्षय वैष्णव को बताया कि ऑपरेशन के पैसों के लिए भाग दौड़ शुरू की लेकिन ऑपरेशन का पहाड़ सा खर्च उठाना भारी पड़ रहा है
बच्चे के परिवार वालों ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने मासूम के ऑपरेशन के लिए प्रशासन भामाशाह व स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई
आर्थिक सहायता करके इस बच्चे को बचाकर नया जीवन दान देने वाले देवदूत का इंतजार है बच्चे को इलाज के लिए भीलवाड़ा से जयपुर और जयपुर से अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है और अहमदाबाद में इलाज चल रहा है और रोजाना दवाइयों एवं जांचों में अत्यधिक पैसा खर्च हो रहा है और इंतजार किया जा रहा है कि कोई भामाशाह ,समाजसेवी आगे आए और एवं उनके परिवार के सदस्य सांवर लाल प्रजापत googl pay - 9510301770 नंबर और नाना गणेश प्रजापत बारणी 16088100013852 bank of badoda पर भी आर्थिक सहायता की जा सकती है जिससे बच्चे को नया जीवनदान मिल जाए