सामान्य वर्ग को और कितना झुकाओगे?- भागवत जी
हिम्मत है तो सच बोल कर दिखाओ आरक्षण की समीक्षा हो: राना ठाकर
जयपुर, राजस्थान
जयपुर। आजाद मंच भारत (ए सिविल सोसाइटी ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राना ठाकुर ने आर एस एस के मोहन भागवत द्वारा आरक्षण व सामान्य वर्ग को लेकर गुरुवार को पूना में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया है कि और कितना झुकाओगे भागवत जी ?
देश में टूटने के कगार पर खड़ा सवर्ण समाज आपकी खोखली दलीलों पर तालियां तो बजा सकता है मगर सचाई बड़ी कड़वी है । राना ठाकुर ने कहा, सच्चाई तो एक बार आप भी बोल गए थे , मगर बिहार चुनाव हार गए थे , जाहिर इस बार आप ऐसी गलती नही करोगे इसलिए आप ऐसी बे सिर पैर की बातें कर रहे हो।
राना ठाकुर ने कहा आरक्षण का लाभ निरंतर अमीर आरक्षित लोग उठा रहे हैं गरीब सबको नही मिला, इसके लिए समीक्षा होनी चाहिए इतना कहने की भागवत जी आपकी हिम्मत नही है। अब सब जान चुके हैं कि आर एस एस चूंकि दबाब में आ चुका देश का सबसे बड़ा संगठन राजनीतिक जाति, धर्म सत्ता तुस्टीकरण पर उतर आया है ।
उन्होंने अफसोस जारी करते हुए कहा कि आर एस एस के भागवत जी की ऊपर से यह दलील की उच्च वर्ग कोऔर झुकना पड़ेगा बेवशी दर्शाती है। क्या आप वाकई नही जानते जिसे आप उच्च कह रहे हैं उसके पैरों में कितनी बिवाइयां हैं ? भागवत जी, और मत झुकाओ टूट जाएगा फिर आपका हिंदुत्व भी सुरक्षित नही रहेगा।