अलसीसर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Oct 4, 2021 - 04:01
 0
अलसीसर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

अलसीसर / सुमेर सिंह राव


पहल संस्था ने रामलाल शिक्षण संस्थान में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर संयोजक टीम के सदस्य व्याख्यता पवन  कुमार आलड़िया ने बताया कि इस विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे सुप्रसिद्ध  चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी
शिविर का उद्घाटन मंडावा विधायक सुश्री रीटा  चौधरी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  पितराम सिंह काला ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में अलसीसर प्रधान घासीराम पुनिया रहे। विधायक रीटा चौधरी  ने कहां की इस वैश्विक महामारी के समय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करना असली मानवता सेवा है और भागदौड़ भरी इस आजकल की दिनचर्या में आज के समय-समय पर शरीर की जांच करवाना जरूरी है। और पहल संस्था का यह प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत स्तर पर भी ऐसे शिविर आयोजित करने में वे पूरा सहयोग करेंगी ।  उन्होंने कहा कि वे समाज के असली योद्धा है, जो दिन रात मानवता की सेवा में  लगे हुए हैं, और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान रामलाल शिक्षण संस्था के निदेशक सुनील कुमार ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और शिविर में आए सभी मरीजों का भरपूर सहयोग किया और कहा ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए वह और उनकी संस्था हमेशा तैयार है।
इस विशाल शिविर में जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सत्यवीर सिंह महरडा, एमबीबीएस एमडी, फिजीशियन,  उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश एमबीबीएस, एसडी, फिजिशियन, डॉ. मनोज सरोवा डीएम, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. योगेश झाझड़िया एमबीबीएस एमडी, शिशु रोग विशेषज्ञ,  डॉ. रजनीश कुमार एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन ,डॉ. राजेंद्र कुमावत वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक, डाॅ. दीपिका चाहर स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ गायनिक,डॉ. सुमन मीणा कनिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजवीर बेसरवाल होम्योपैथिक, चिकित्सक, डॉ. संदीप प्रेमी होम्योपैथिक चिकित्सक, चिकित्सक के रूप में सेवाएं देंगे। शिविर संयोजक के रूप में पवन कुमार आलड़िया,  मनफूल श्योराण,  इंस्पेक्टर अनिल कुमार सुमन गूगन की ढाणी, हारून भाटी सरपंच अलसीसर , राकेश देवठिया , सुमेर शास्त्री कोदेसर, राकेश बेसरवाल बाजला, अनिल सिहाग रहे । शिविर में नि:शुल्क जांच ब्लड ,शुगर व हिमोग्लोबिन, ईसीजी इत्यादि  की गई।  शिविर में गोपाल सिंह थालोङ एसएचओ मलसीसर, नियामत  अलसीसर, अनूप कटारिया बीडीसी अलसीसर, जयप्रकाश जी सुमन, सांवरमल सुमन, ललित  प्रेमी हिसाब भाटी दिनेश सिंह  किशोर कुमार  अल्ताफ भाटी  राकेश कुमार  अमन मिश्रा, महावीर बेसरवाल महेंद्र महरिया, मुकेश महरड़ा, मनोज महराडा, नवनीत नरनोलिया, योगेश,  सुशीला, कोमल ,संगीता, जानकी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................