पीडित कांग्रेसी के प्रति मानवता दिखाना पडा भारी , जानलेवा हमले में बने आरोपी
पहाडी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) गत दिनो कामाँ पहाडी के लोग भरतपुर में पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर को क्षेत्र के अवैध खनन व झूठे मुकदमे दर्ज करा परेशान करने की शिकायत लेकर पहुचे। लोगो का शिकायत का समाधान तो नही हुआ । लेकिन जमीन पर गिरकर बेहोश हुए कांग्रेसीपीडित पर मानवता दिखाना भारी पड गया। जिसको लेकर एक जने ने रविवार को कामां विधायक पर जान लेवा हमला करने का आरोप लगाकर मथुरा गेट (भरतपुर )में आठ जनो को नामजद करते हुए १०-१५ अन्य के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई गई है।
कांग्रेस व किसान सम्मेलन के कार्यकर्ता पहाड़ी थाने जोधपुर निवासी अकबर पुत्र सिरदार, चांद मोहम्मद पुत्र अकबर ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना से व्यथीत होकर भरतपुर मे कामा विधायक जाहिदा खान के पहुचने पर नारेबाजी कर चिल्लाना शुरू कर दिया।
गाडी के आगे आने पर वह बेहोश होकर गिर गया। वहॉ मोजूद पुलिस अधिकारीयो ने लोगो से उसे उठाने के लिए कहॉ तो मौके पर लोगो ने मानवता दिखाते हुए उसे सहारा दिया गया। जिसको लेकर कामां के सामजसेवी विजय मिश्रा, पहाडी के मनीष कुमार शर्मा, उमर गाजूका, भोरी निवासी आरिफ खॉ, जुहरूखान, गाजूका फारूख व १०-१५ अज्ञात केखिलाफ जानलेवा हमला करने की रिर्पोट कामां के गढअजान निवासी जमशेद पुत्र मुरली ने नामजद दर्ज कराई है। जिसमे बताया है की वह इरफरन गनमेन इमताजखान, विधायक जाहिदा खान को गाडी में बैठाकर भरतपुर पुलिस अधिक्षक के कार्यलय के समक्ष पहुचे एक राय मशविरा कर हमला कर दिया।