खेल मैदान को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर सैकड़ों युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
अलवर जिले के बर्डोद कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित ग्राम सभा की बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के वार्ड पंच मनफूल सैनी के नेतृत्व में कस्बा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने अनदेखी के कारण बदहाल सरकारी खेल मैदान को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर स्थानीय सरपंच पूजा निंभोरिया से बदहाल सरकारी खेल मैदान को दुरुस्त कराने की मांग की। वार्ड पंच मनफूल सैनी सहित मौके पर मौजूद युवाओं ने सरपंच पूजा निंभोरिया सहित अन्य पंच लोगों को आगामी दिनों में होने वाली विभिन्न भर्तीयो का हवाला देते हुए बताया कि खेल मैदान में गहरे-गहरे गड्डे बने हुए हैं। साथ ही साफ सफाई नहीं होने, ए़ंव बरसात हो जाने के कारण मौसमी जीव जन्तु उत्पन्न हो गए हैं। जिसके कारण जहरीले जानवर का दंश लगने का अंदेशा बना रहता है की बात कही। उन्होंने बताया कि परेशानी के कारण युवा वर्ग शारिरिक दक्षता पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं। बदहाल खेल मैदान के कारण खेलो पर ग्रहण सा लग गया है। सरपंच पूजा निंभोरिया से वार्ता होने से पूर्व पंचायत मुख्यालय पर एकत्रित युवाओं ने कमरा बंद करके ग्राम सभा आयोजित करने, ए़ंव नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा कर दिया। हंगामे की आवाज सुनकर कमरे के अंदर मौजूद उपसरपंच गिर्राज सैनी ए़ंव पंच गणों ने बंद कमरे का दरवाजा खोला। और समझाइश का प्रयास किया। लेकिन समझाइश का प्रयास असफल रहा। मामले को लेकर सरपंच पूजा निंभोरिया और एकत्रित युवाओं की कुछ देर तक नोंक-झोंक हुई। हंगामे की बढ़ती स्थिति को देखकर ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता, उपसरपंच गिर्राज सैनी ने बहरोड़ थाना पुलिस ए़ंव थाना प्रभारी विनोद सांखला को हंगामा होने की सुचना दी। लेकिन पुलिस आने से पूर्व ही एकत्रित युवा मौके से चले गए। बाद में वार्ड पंच मनफूल सैनी ने बदहाल खेल मैदान को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर एक लिखित ज्ञापन बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया को सौंपा। बाद में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव, नरेगा सचिव किशनलाल वर्मा, एलडीसी शर्मिला यादव, सहायक कर्मचारी चरणसिंह चौहान, सहित आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- मनीष सोनी