श्री गिरधारी महाराज मंदिर पर 20 जून को होगा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम
भरतपुर जिले के नगर कस्बे के मोरी मोहल्ला पर मौजूद प्राचीन श्री गिरधारी महाराज मंदिर पर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम 20 जून को आयोजित होगा,समाज के वरिष्ठ सदस्य जगपत सोनी द्वारा बताया गया कि इस मंदिर का निर्माण 50 साल पहले हुआ है,जो कि काफी समय से कुछ जर्जर हालत में था,समाज के सभी सदस्यो ने मिलजुलकर सहयोग से इस प्राचीन मंदिर का दुबारा नया निर्माण कराया है
जिसको लेकर 20 जून को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें होडल हरियाणा से आए हुए ज्योतिषाचार्य के द्वारा वैद्युत मंत्र व विधिवत रूप से पूजा करा कर भगवान श्री गिरधारी महाराज कि उन्हें स्थापना कराई जाएगी मंदिर पर 14 जून सोमवार से यह कार्यक्रम की शुरुआत हुई है जोकि सात दिवसीय इस कार्यक्रम में हवन पूजा शोभायात्रा महाआरती आदि विधिवत रूप से कार्यक्रम आयोजित होंगे
इस मंदिर पर महंत कल्लू राम पुजारी उर्फ कुबर पाल के द्वारा इस मंदिर पर आगे पूजा-पाठ अर्चना की जावेगी ,वही कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम लघु रूप में किया जा रहा है और सभी कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन किया जाएगा इस कार्यक्रम में समाज सदस्य भान सिंह सोनी बृजमोहन सोनी सुंदरावली वाले कैलाश चंद सोनी किशन लाल सोनी आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल