रोडवेज में बिना टिकट मिला यात्री तो कंडक्टर को भरना होगा 10 गुना जुर्माना
जयपुर:- राजस्थान रोडवेज प्रशासन लगभग 3876 बसों का संचालन करता है जिनके लिए प्रदेश में 52 डिपो है प्रदेश में लगातार बिना टिकट करने वाले यात्रियों पर कार्यवाही होती है जिनमें प्रतिदिन लगभग 500 से 800 लोग बिना टिकट के पकड़े जाते हैं लेकिन ऐसे लोगों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता है ऐसे में बिना टिकट यात्रा करने वाली सवारियों से रोडवेज परिवहन विभाग को लाभ नहीं हो पाता है बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर कई बार परिचालकों की विभाग जांच भी बैठाई जाती है लेकिन कुछ परिचालक निर्दोष साबित हो जाते हैं और कुछ के खिलाफ लंबी सांसे चलती रहती हैं जो काफी समय तक लंबित रहती है ऐसे में रोडवेज विभाग द्वारा कैबिनेट में एक अनोखा प्रस्ताव मंजूर किया गया है जिसमें रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री और कंडक्टर दोनों को महंगा पड़ेगा सफर करना। इस प्रस्ताव में यदि कोई भी सवारी बिना टिकट पाई जाती है तो कंडक्टर और यात्री को किराए का 10-10 गुना जुर्माना देना होगा