विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार नही हुआ तो ग्रामीण करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन - मोहना
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखड़ के गांव पसोपा में सोमवार को बिजली की समस्या को लेकर पांच गांवो की पंचायत नन्नू पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने बिजली की मनमानी कटौती पर रोज जताते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर शीघ्र बिजली व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो पांचो गांवो के वाशिंदे बिजली विभाग के खंड कार्यालय पर अनिशित कालीन महापड़ाव डालकर बैठेंगे।
पंचायत में पसोपा, अलीपुर, उदयपुरी, कहरिका, चुल्हेरा, भयाडी, आदि गांवों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किसान नेता व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह गुर्जर ने कहा कि बिजली के अभाव में किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे और खेतों में खड़ी फसल सिंचाई के अभाव में सूख कर बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर बिजली विभाग बिजली नही देता है । तो किसान बिजली विभाग के कार्यालयों के सामने धरना देंगे।और उसके बावजूद भी प्रशासन नही सुनेगा तो किसानों बिजली विभाग के कार्यालयों पर ताला की जावेगी।
क्योकि जब किसानों की फसल ही बर्बाद हो जाएगी तो फिर हम जी कर ही क्या करेंगे। गुर्जर ने कहा कि किसानों को समय पर बिजली नही मिल रही ,किसानों की फसल सूख रही है। सरकार बदनाम हो रही है। जनता में जनप्रीतिनिधियो के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पंचायत में, पूर्व सरपंच विजय सिंह , महावीर सिंह,डालचंद पसोपा,विज्जी ,गुल्ले पहलवान ,सौरभ भाऊ, कन्हैया पटेल,भंवर उदयपुरी, गजेंद्र उदयपुरी, सुल्तान सिंह ,हरिसिंह कहरिका, बड्डन पसोपा आदि हिसार प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किये।